कांग्रेस का कबूलनामा: चीनी राजदूत और राहुल गांधी के बीच हुई थी मुलाकात



कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस बात की पुष्टि की है कि चीन और भूटान के राजदूतों ने राहुल गांधी से मुलाकात की थी। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में संवाददाताओं से कहा कि चीन और भूटान के राजदूतों ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व एनएसए शिव शंकर मेनन से मुलाकात की थी।
सुरजेवाला ने कहा कि विभिन्न देशों के राजदूत कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मिलते रहते हैं और यह मात्र शिष्टाचार भेज होती है। सुरजेवाला ने कहा कि किसी को भी इस मुद्दे को सनसनीखेज बनाकर पेश करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।
चीनी दूतावास ने पहले दावा किया​ फिर वेबसाइट से जानकारी हटा ली
इससे पहले भारत में चीन के दूतावास की ओर से सोमवार को दावा किया गया कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने 8 जुलाई (शनिवार) को चीनी राजदूत लू झाओहुई से मुलाकात की थी। हालांकि बाद में चीनी दूतावास ने इस कथित मुलाकात से सबंधित जानकारी को अपनी वेबसाइट से हटा दिया। कांग्रेस की ओर से भी इस बात का खंडन किया गया कि राहुल ने ऐसी कोई मुलाकात की है।

Comments

Popular posts from this blog

शोध में खुलासा: सोशल मीडिया पर बेवफाई से ज्यादा दुखी होती हैं महिलाएं