दलाई लामा के दौरे से नाराज चीन ने अरुणाचल के मैप पर बदले 6 जगहों के नाम

China Arunachal pradesh, national news in hindi, national news
बीजिंग. दलाई लामा के हाल ही में हुए अरुणाचल प्रदेश दौरे से खफा चीन ने राज्य के नक्शे पर यहां की छह जगहों के नाम बदल दिए हैं। बता दें कि इसी महीने 7 अप्रैल को दलाई लामा चीन की सीमा से लगे अरुणाचल प्रदेश के तवांग पहुंच थे। उनके इस दौरे का चीन ने जोरदार विरोध किया था। दरअसल, चीन हमेशा से अरुणाचल प्रदेश को तिब्बत का दक्षिणी हिस्सा और दलाई लामा को सेपेरेटिस्ट लीडर बताता रहा है। फिर कब्जा जताना है मकसद...Read also...Hindi News

- चीनी मीडिया के मुताबिक, इस कदम का मकसद चीन का अरुणाचल प्रदेश पर फिर एकबार कब्जा जताना है।
- बता दें कि चीन दावा करता है कि अरुणाचल प्रदेश साउथ तिब्बत है, जो उसकी इलाके में आता है।
- चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स में बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, "चीन की सिविल अफेयर मिनिस्टरी ने 14 अप्रैल को एलान किया कि सेंट्रल गवर्नमेंट के नियमाें के तहत साउथ तिब्बत की छह जगहों के नाम बदले गए हैं। इनमें चीनी कैरेक्टर्स और तिब्बती व रोमन एलफावेट का इस्तेमाल किया गया है।"Read also...News in Hindi

Some Useful Links to Navigate...

  • Hindi News
  • News in Hindi
  • Hindi Samachar
  • Hindi News Paper
  • National News in Hindi
  • World News in Hindi
  • Bollywood News
  • Sports News
  • Horoscope in Hindi
  • Astrology in Hindi
  • Rashifal Today
  • Business News in Hindi

  • क्या नाम रखे गए?
    - चीन ने इन 6 जगहों के नए नाम वो वोगनीलिंग, मिला री, क्वाइदेंगार्बो री, मेनक्वाका, ब्यूमो ला और नमकापुब री रखे गए हैं। 
    क्या है सीमा विवाद?
    - भारत-चीन 20 साल से सीमा विवाद का हल निकालने की कोशिश कर रहे हैं। 19 राउंड की बातचीत हो चुकी है, लेकिन कोई हल नही निकला है।Read also...Hindi Samachar

    - दोनों देशों में 3488 किलोमीटर लंबी एलएसी (लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल) को लेकर विवाद है। हालांकि, चीन अरुणाचल प्रदेश वाले हिस्से को भी विवादित मानता है।
    - अरुणाचल प्रदेश की 1126 किलोमीटर लंबी सीमा चीन के साथ और 520 किलोमीटर लंबी सीमा म्यांमार के साथ मिलती है।
    - चीन का दावा है कि अरुणाचल पारंपरिक तौर पर दक्षिणी तिब्बत का हिस्सा है, वहीं भारत अक्साई चिन इलाके को अपना बताता है।
    - 1962 के युद्ध में चीन ने अक्साई चिन वाले हिस्से पर कब्जा कर लिया था।

    Comments

    Popular posts from this blog

    शोध में खुलासा: सोशल मीडिया पर बेवफाई से ज्यादा दुखी होती हैं महिलाएं